indexhr.html
कला व् जीवन
 
संस्कृति के वाहक
al-change.html
!!!......स्वच्छ, प्रगतिशील कला और जीवन पर ही स्वच्छ लक्षण व् सभ्यता का निर्माण होता है| यह सूत्र ही समाज को जीवंत व् संवेदनशील बनाता है|......!!!
आप यहाँ हैं: दहलीज > कला व् जीवन > संस्कृति के वाहक
संस्कृति के असली वाहक
66वां भारतीय स्वतन्त्रता दिवस उत्सव - सीधा टोरंटो, कनाडा के गलियारों से

दिल धडकता है मेरी माटी के लिए, वतन की खुशबु बहारे बयां आती है।...... तस्वीरों की जुबां, मजन में महके-मिट्टी, कनाडा में भी हरियाणवी महकाती है||


मिलिए संस्कृति के असली ध्वज-वाहकों से:


जहाँ एक तरफ हरियाणा के मेट्रो-सिटीज में रहने वाले अधिकतर हरियाणवी, दिन-प्रतिदिन दूसरे राज्यों के लोगों के प्रवासन के धुंधलके में धूमिल होती हरियाणवी संस्कृति और एक अस्थाई व् अपरिभाषित सी आधुनिकता और अग्रिम कहलवाने की चकचौंध में अपने आपको हरियाणवी कहलाने में आत्म-विश्वास पर हलके उतरते जा रहे हैं और शायद यह सोचते हैं कि हरियाणवी संस्कृति को ले के तरक्की और आधुनिकता संभव नहीं उनके लिए 'कैनेडियन जाट एसोसिएशन' एक मिशाल के रूप में है।

यह कैनेडियन एसोसिएशन वहाँ रहते हुए, अपने हर हरियाणवी तीज-त्यौहार को उसी उत्साह, आत्म-विश्वास, उल्लास और सम्मान से मनाती है जैसे कि अन्य भारतीय राज्यों के भाई-बंधू। विदेशी धरती पर दूसरे राज्यों की सांस्कृतिक गतिविधियों के बीच हरियाणवियों की छटा देखते ही बनती है। जब मैंने ऐसे ही एक हरियाणवी कार्यकम के फोटो देखे तो कहे बिना ना रहा सका कि: दिल धडकता है मेरी माटी के लिए, वतन की खुशबु बहारे बयां आती है।...... तस्वीरों की जुबां, मजन में महके-मिट्टी, कनाडा में भी हरियाणवी महकाती है|

मैं तो यही कहूँगा कि अगर ऊँची उड़ान के इरादे रखने वाला/वाली कोई हरियाणवी अपनी उड़ान के रास्ते में सांस्कृतिक चीजों को ले के शंशय में रहता हो तो नीचे दी गई तस्वीरों को देख ले। मेरा दावा है कि आपके अंदर एक नई उर्जा और आत्म-विश्वास का संचार होगा। आप बस आगे बढिए और उन लोगों पर ध्यान मत दीजिये जो आपकी संस्कृति को ले गलत तस्वीरें प्रस्तुत कर आपके आत्म-बल को तोड़ने की फिराक में रहते हैं|

Photo Album: Proud Indo-Canadians....celebrating our roots on the streets of Down Town Toronto with slogans of 'Bharat Mata ki Jai' and 'Vande Matram' representing various states, organizations of India including the Canadian Jats Association, Toronto....Paying respect to martyrs who gave up their lives for a free, better and strong United India and to those who are continuously trying to improve further!





















































A grand salute to whole team of Canadian Jats Association for hoisting and spreading the message of patriotism and cultural affection.


जय दादा नगर खेड़ा बड़ा बीर


फोटो सौजन्य: रवि हुड्डा - कैनेडियन जाट एसोसिएशन, टोरंटो

लेखक: फूल कुमार मलिक

प्रकाशन: निडाना हाइट्स

प्रथम संस्करण: 15/08/2013

प्रकाशक: नि. हा. शो. प.

साझा-कीजिये
नि. हा. - बैनर एवं संदेश
“दहेज़ ना लें”
यह लिंग असमानता क्यों?
मानव सब्जी और पशु से लेकर रोज-मर्रा की वस्तु भी एक हाथ ले एक हाथ दे के नियम से लेता-देता है फिर शादियों में यह एक तरफ़ा क्यों और वो भी दोहरा, बेटी वाला बेटी भी दे और दहेज़ भी? आइये इस पुरुष प्रधानता और नारी भेदभाव को तिलांजली दें| - NH
 
“लाडो को लीड दें”
कन्या-भ्रूण हत्या ख़त्म हो!
कन्या के जन्म को नहीं स्वीकारने वाले को अपने पुत्र के लिए दुल्हन की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए| आक्रान्ता जा चुके हैं, आइये! अपनी औरतों के लिए अपने वैदिक काल का स्वर्णिम युग वापिस लायें| - NH
 
“परिवर्तन चला-चले”
चर्चा का चलन चलता रहे!
समय के साथ चलने और परिवर्तन के अनुरूप ढलने से ही सभ्यताएं कायम रहती हैं| - NH
© निडाना हाइट्स २०१२-१९