इ-लाइब्रेरी
 
जीवनियां
 
infohr-gatha.html
info-lab.html
!!!......सभ्यताओं का प्रलेखन अपनी पीढ़ियों के गौरवपूर्ण व् संशोधित बहाव को सुनिश्चित करता है|......!!!
आप यहाँ हैं: दहलीज > इ-लाइब्रेरी > जीवनियां > सेठ छाजूराम
भामाशाहों के भामाशाह - क्षत्रियों के भामाशाह
चौधरी सेठ सर छाजूराम जी लाम्बा

चौधरी छाजूराम जी चौधरी छोटूराम के धर्म-पिता आप, उनका फ़रिश्ता-ए-रोशनाई थे| हरियाणा में तीन लालों की तरह एक युग तीन रामों का भी रहा है, जो थे छाजूराम, छोटूराम और नेकीराम| इन्हीं रामों में एक राम हुए भामाशाहों के भामाशाह दानवीर चौधरी सेठ छाजूराम जी लाम्बा| जी. डी. बिड़ला और पंजाब केसरी लाला लाजपतराय भी आपके किरायेदार रहे| कहा जाता है कि अगर आप नहीं होते तो चौ. छोटूराम जी भी नहीं होते और अगर चौ. छोटूराम नहीं होते तो किसानो के पास आज भूमि नहीं होती| सरदार भगत सिंह को पनाह नहीं मिलती, नेताजी सुभाष को जर्मनी की राह नहीं मिलती| अपने जमाने के कलकत्ता के सबसे बड़े शेयरहोल्डर आपकी गाथा इतनी लम्बी है कि कलम पे कलम घिस जाए तो भी बखान में ना आये|


भूमिका: कुछ लोग इतिहास लिखते हैं, कुछ इतिहास बनाते हैं और कुछ लोग स्वंय इतिहास बन जाते हैं| समय का चक्र हमेशा अविरल गति से घूमता रहता है| युग बदलते हैं, तारीखें बदलती हैं और इसके साथ ही बदल जाता है मानव का दृष्टिकोण| लेकिन कुछ विरले लोग ऐसे भी होते हैं, जो एक युगपुरुष के रूप में याद किये जाते हैं क्योंकि युगों-युगों तक आने वाली पीढ़ियां उनसे प्रेरणा पाती हैं| जो खुले आसमान में किसी आकाशदीप की तरह सदा जगमगाते रहते हैं और पूरे संसार को अपनी आभा से आलोकित करते हैं|

एक ऐसे ही युगपुरुष थे चौधरी सेठ छाजूराम लाम्बा जी, जिन्हें एक और भामाशाह/ क्षत्रियों का भामाशाह कहा जाता है| फर्श से उठकर अर्श तक पहुँचने वाला यह महामानव जहां दानवीरता के क्षेत्र में सूरज-चाँद की तरह जगमगाया, वहीं दुखी मानवता के आँसू पोंछने के लिए इसने अपना सर्वस्व अर्पित करने से भी परहेज नहीं किया|


Description
आगे के लेख पर बढ़ने से पहले, इस कविता के माध्यम से लेख का निचोड़:


भामाशाहों के भामाशाह दानवीर सेठ चौधरी छाजूराम:

चौधरी छोटूराम के धर्म पिता तुम, उनका फ़रिश्ता-ए-रोशनाई थे,
हरियाणा के तीन लालों की तरह, इसके तीन रामों के रहनुमाई थे|
भामाशाहों के भामाशाह दानवीरसेठ छाजूराम, आप गजब शाही थे,
जब उदय हो चले अलखपुरा से, जा छाये आसमान-ए-कलकत्ताई थे||

जी. डी. बिड़ला, लाला लाजपतराय रहे किरायेदार, जो इन्सां जुनुनाई थे,
कलकत्ते के सबसे बड़े शेयरहोल्डर आप, साहूकारों के अगवाही थे|
भगत सिंह को मिली पनाह जिनके यहाँ, वो खुदा-ए-रहबराई थे,
नेताजी सुभाष को दी आर्थिक सहायता, जर्मनी की राह लगाई थे||

दानवीरता की टंकार हुई ऐसी कई भामाशाह अकेले में समाईं थे,
बाढ़-अकाल-बीमारी-लाचारी-गरीबी में दिए जनता बीच दिखाई थे|
लाहौर से कलकत्ता तक, शिक्षा के मंदिरों की दिए लाइन लगाई थे,
कौम का इतिहास लिखवाया कानूनगो से, गजब आशिक-ए-कौमाई थे||

तेरे जूनून-ए-इंसानी-भलाई का, यह फुल्ले भगत हुआ दीवाना,
वो जज्बा तो बता दे, जो धार दुःख देश-कौम के मिटा पाई रे?
सेठों-के-सेठ ओ भारत-देश की शान, किसके दूध की अंगड़ाई थे?
जिंदगी राह लग जाए, तुझसे रोशनी ऐसी पाई ओ दादी माई के|



हरियाणा में तीन लालों की तरह तीन राम भी हुए थे, जिनमें से एक थे: देश के महान परोपकारी सेठ, शिक्षित, समाज सेवक, दानवीर, देशभक्त चौधरी छाज्जूराम हरियाणा में ही नहीं, बल्कि भारतवर्ष में भी अपनी एक विशेष पहचान रखते है| जहाँ आधुनिक हरियाणा में तीन लाल (देवीलाल, बंसीलाल, भजनलाल) हुए और हरियाणा एवं देश को एक नई राह दिखाई; वहीं एक समय ऐसा भी था जब तीन राम (छाज्जूराम, छोटूराम, नेकीराम) जैसे महान पुरुषों ने समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायी, वो भी उस समय जब लोगो को कोई भी आशा की किरण दिखाई नहीं दे रही थी या यूँ कह लीजिये कि उनकी आशाओं का सूरज पूरी तरह से अस्त हो चुका था| इस अंधकारमयी समाज में उजाला लाने एवं अंधकार को दूर करने और लोगो में नई तरह की आश जगाने का काम इन तीन महापुरुषों ने किया| और ऐसी भूमिका निभाने वाले इन तीनों में से एक और सबसे अग्रणी थे श्रद्धेय चौधरी सेठ छाजूराम जी| इन्होने जो योगदान समाज में दिया उसी का अमिट योगदान है कि आज हम एक स्वच्छ वातावरण में रह रहे है| दाहिने चित्र में: चौधरी सेठ छाजूराम|


जन्म व् बचपन: सेठ छाज्जूराम का जन्म 27 नवंबर 1865 (अधिकतर जगह 1861 लिखा हुआ है, जबकि हमारे विश्वसनीय शोधकर्ता 1865 बताते हैं) को आधुनिक जिला भिवानी, तहसील बवानीखेड़ा के अलखपुरा गाँव में लाम्बा गोत्र के जाट कुल परिवार में चौधरी सालिगराम जी के यहां हुआ| इनका बचपन अभावों, संघर्षों, और विपत्तियों में व्यतीत हुआ, लेकिन अपनी लगन, परिश्रम और दृढ़ निश्चय से सफलता के शिखर तक पहुंचे| इनके पिता सालिगराम जी एक साधारण किसान थे| चौधरी छाज्जूराम के पूर्वज झुंझनू (राजस्थान) के निकटवर्ती गाँव लाम्बा गोठड़ा से आकर भिवानी जिले के ढाणी माहू गाँव में बस थे| इनके दादा मनीराम ढाणी माहू को छोड़ कर सिरसा जा बसे| लेकिन कुछ दिनों के बाद इनके पिता जी चौधरी सालिगराम अलखपुरा आकर बस गए (याद रहे इस समय गाँव अलखपुरा, हांसी जागीर में आता था और इस समय हांसी जागीर जेम्स स्किनर के बेटे अलेक्जेंडर को दे दी गयी थी| इसी के नाम पर गाँव का नाम अलेक्सपुरा पड़ा, गाँव वालों ने मौखिक रूप में फिर इसको अलखपुरा कहा तो, गाँव का नाम अलखपुरा पड़ा)|


ब्याह व् परिवार: चौधरी छाज्जूराम का प्रथम विवाह बचपन में सांगवान खाप के हरिया डोहका गाँव में कड़वासरा खंडन की दाखांदेवी के साथ हुआ था| लेकिन विवाह के कुछ समय बाद ही इनकी पत्नी का हैजे की बीमारी से देहांत हो गया| आपका दूसरा विवाह वर्ष 1890 (कुछ प्रारूपों में यह वर्ष 1900 भी बताया गया है|) में भिवानी जिले के ही बिलावल गाँव में रांगी गोत्र की दाखांदेवी नाम की ही लड़की से हुआ| लेकिन बाद में उनका नाम बदलकर लक्ष्मीदेवी रख दिया गया| माता लक्ष्मी देवी एक नेक, पतिव्रता व् संस्कारित स्त्री थी| कालांतर में उन्होंने आठ संतानों को जन्म दिया, जिनमें पांच पुत्र व् तीन पुत्रियां हुई, लेकिन चार संतानें बाल्यावस्था में ही ईश्वर को प्यारी हो गई| बड़े बेटे सज्जन कुमार का युवावस्था में ही स्वर्गवास हो गया| अन्य दो बेटे महेंद्र कुमार व् प्रद्युमन थे| इनकी बेटी सावित्री देवी थी जो मेरठ निवासी डॉ. नौनिहाल से ब्याही गई थी|



शिक्षा, कलकत्ता में संघर्ष, व्यापार व् धनसम्पत्ति: छाज्जूराम की शिक्षा में बचपन से ही रूचि रही इसी रूचि को लेकर आर्थिक स्थिति अच्छी न रहने के बावजूद भी अपनी प्रारम्भिक शिक्षा (1877) बवानीखेड़ा के स्कूल से प्राप्त की| चौधरी साहब गाँव से ग्यारह किलोमीटर दूर बवानीखेड़ा के प्राइमरी स्कूल में पैदल पढ़ने जाते थे| परन्तु जैसा कि होनहार बिरवान के होत चिकने पात, ऐसे ही आपने रोज की इतना पैदल चलने की चुनौती को पार किया अपितु जब पांचवीं कक्षा का बोर्ड का परिणाम आया तो न केवल अपनी परीक्षा में प्रथम अपितु प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए| मिडल शिक्षा (1880) भिवानी से पास करने के बाद उन्होंने रेवाड़ी से मैट्रिक की परीक्षा (1882) में पास की| मेधावी छात्र होने के कारण इनको छात्रवृतियां भी मिलती रही लेकिन परिवार की स्तिथि अच्छी न होने के कारण आगे की पढ़ाई न कर पाये|

आपने मैट्रिक संस्कृत, अंग्रेजी, महाजनी, हिंदी, उर्दू और गणित विषयों से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की थी| इस दौरान अपनी पढाई और स्वंय का खर्च चलाने हेतु आप दूसरे बच्चों को ट्यूशन भी देते रहे| isi सिलसिले में एक बंगाली इंजीनियर एस. अन. रॉय के बच्चों को एक रूपये प्रति माह के हिसाब से ट्यूशन पढ़ाने लग गए| जब रॉय साहब कलकत्ता चले गए तो छाज्जूराम को भी उन्होंने कलकत्ता बुला लिया| पैसे के अभाव में वो कलकत्ता नहीं जा सकते थे, लेकिन फिर भी जैसे-तैसे करके उन्होंने किराये का जुगाड़ किया और कलकत्ता चले गए| उन्होंने वहां भी उसी प्रकार बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया| यहाँ पर उनको छ: रु. प्रति माह मिलते थे| लेकिन यहां कड़ा संघर्ष यहां आपका इंतज़ार कर रहा था| नए लोग, नए-नए काम, न रहने का ठिकाना, न खाने का पता| तंग आकर घर वापिस जाने का फैसला किया, लेकिन फिर किराए की समस्या सामने आ गई| व् फूट-फूट कर रो पड़े और मन को मारकर मूलरूप से भिवानी निवासी रायबहादुर नरसिंह दास से मुलाकात की तथा घर जाने के लिए किराया उधार माँगा| नरसिंह दास ने उन्हें हौंसला दिया और कलकत्ता में ही रहकर संघर्ष करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि कलकत्ता ऐसा शहर है, जहाँ न जाने कितने ही लोग खाली हाथ आये और अपनी मेहनत और संघर्ष की बदौलत बादशाह बन गए| और इस तरह शुरू हुआ सफर उनको उनके जमाने के देश के सबसे बड़े रहीशों में शुमार कर गया|

अब आपका सम्पर्क मारवाड़ी सेठों से हुआ, जिन्हें अंग्रेजी भाषा का ज्ञान कम था लेकिन छाज्जूराम को अँग्रेजी भाषा का व्यापक ज्ञान था तो आपने पत्र लिखने और भेजने का काम छाज्जूराम ने शुरू कर दिया, जिस पर सेठों ने इनको मेहनताना देना शुरू कर दिया| इसी दौरान देखते ही देखते व्यापारी-पत्र-व्यवहार के कारण इनको व्यापार का ज्ञान हो गया एवं व्यापार सम्बन्धी कुछ गुर भी सीख लिए जिसके कारण उनको इन्हीं गुरो ने महान व्यापारी बना दिया| कुछ समय बाद आपनेे बारदाना (पुरानी बोरियों) का व्यापार शुरू कर दिया| यही व्यापार उनके लिए वरदान साबित हुआ और उनको "जूट-किंग" (हेसियन का राजा) बना दिया| धीरे-धीरे कलकत्ता में उन्होंने शेयर भी खरीदने शुरू कर दिए| एक समय आया जब वो कलकत्ता की 24 बड़ी विदेशी कम्पनियो के शेयरहोल्डर थे और कुछ समय बाद 12 कम्पनियो के निदेशक भी बन गए, उस समय इन कम्पनियो से 16 लाख रूपये प्रति माह लाभांश प्राप्त हो रहा था| और सेठ जी उस जमाने के कलकत्ता के सबसे बड़े शेयरहोल्डर थे|

इसीलिए पंजाब नेशनल बैंक ने उनको अपना निदेशक रख लिया लेकिन काम की अधिकता होने के कारण उन्होंने त्याग पत्र दे दिया| एक समय आया जब उनकी सम्पति 40 मिलियन को पार कर गयी थी| एक समय था जब छाज्जूराम के पास एक छतरी को ख़रीदने के लिए पैसे नहीं थे परन्तु अब उनकी गिनती देश के शिखर के सेठो में की जाने लगी थी| आपने 21 कोठी कलकत्ता में (14 अलीपुर, 7 बारा बाजार) में बनवायी| जी. डी. बिरला व् पंजाब केशरी लाला लाजपतराय भी चौधरी छाज्जूराम जी के किरायेदार रहे| आपने एक महलनुमा कोठी अलखपुरा में व् एक शेखपुरा (हांसी) में बनवायी| आपने हरियाणा के पांच गाँव भी खरीदे तथा भिवानी, हिसार और बवानीखेड़ा के शेखपुरा, अलीपुरा, अलखपुरा, कुम्हारों की ढाणी, कागसर, जामणी, खांडाखेड़ी व् मोठ आदि गाँवों 1600 बीघा ज़मीन भी खरीदी| आपके पंजाब के खन्ना में रुई तथा मुगफली के तेल निकलवाने के कारखाने भी थे| उस जमाने में रोल्स-रॉयस कार केवल कुछ राजाओं के पास होती थी, लेकिन यह कार आपके बड़े बेटे सज्जन कुमार के पास भी थी|


नश्लवाद का कड़वा अनुभव: जूट किंग बनने एक बाद तो चौधरी साहब की हर जगह धूम मची, वो जिस भी कारोबार में हाथ डालते, वही चल निकलता| लेकिन इस सफलता दरम्यान आपने जिंदगी का जातिपाती और नश्लभेद का भी दंश झेलना पड़ा| क्योंकि अनेक व्यापारी उनकी जाति के कारण उनसे दोयम दर्जे का व्यवहार करते थे| एक ब्राह्मण ने तो उन्हें अपने ढाबे पे खाना खिलाने से ही इंकार कर दिया| वे समझते थे कि व्यापार पर महाजनों का अधिकार है| एक जाट क्षत्री युवक व्यापार पर कब्ज़ा करे, यह उनसे सहन नहीं होता था| उन्होंने चौधरी छाजूराम को असफल करने के अनेक कुचक्र रचे, लेकिन असफल रहे|


उदारता और मृदुलता की मूर्त: इतना बड़ा कारोबार और धन-धान्य का साम्राज्य खड़ा होने पर भी, क्या मजाल जो चौधरी साहब को घमंड छू के भी निकल सका हो| उन्होंने इस धन से जनकल्याण के काम करवाने शुरू कर दिए| उन्होंने जगह-जगह शिक्षण संस्थाएं खुलवाई, पानी के लिए कुँए और बावड़ियां खुलवाई, पथिकों और यात्रियों के लिए धर्मशालाओं आदि का निर्माण करवाया| उनका कहना था: मैं जितना दान देता हूँ, ईश्वर मुझे ब्याज सहित लौटा देता है| उनके दान की राशि और लिस्ट बहुत लम्बी है| देश की अधिकांश शिक्षण संस्थाओं को उन्होंने जहाँ जी खोलकर दान दिया, वहीं उन द्वारा बनाई गई अनेक इमारतें और भवन आज भी उनकी दानवीरता के स्तंभ बने खड़े हैं|


दानवीरता व् परोपकारिता: रहबरे-आज़म चौधरी छोटूराम के वो धर्म-पिता थे| आपने रोहतक में चौ. छोटूराम के लिए नीली कोठी का निर्माण भी करवाया (याद रहे चौ. छोटूराम जी को उच्च शिक्षा का खर्च वहन करने वाले चौ. छाज्जूराम ही थे)| कहा जाता है कि अगर चौ. छाज्जूराम जी नहीं होते तो चौ. छोटूराम जी भी नहीं होते और अगर चौ. छोटूराम नहीं होते तो किसानो के पास आज भूमि नहीं होती|

सेठ छाज्जूराम की दानदक्षता उस समय भारत में अग्रणीय थी| कलकत्ता में रविंद्रनाथ टैगोर के शांति निकेतन से लेकर लाहौर के डी. ए. वी. कॉलेज तक कोई ऐसी संस्था नहीं थी, जहाँ पर उन्होंने दान न दिया हो| सेठ साहब ने शिक्षा के लिए लाखों रूपये के दान दिए, फिर वह चाहे हिन्दू विश्वविधालय बनारस हो, गुरुकुल कांगड़ी हो, हिसार-रोहतक (हरियाणा) व् संगरिया (राजस्थान) की जाट संस्थाए हों, हिसार और कलकत्ता की आर्य कन्या पाठशालाएं हों, हिसार का डी ए वी स्कूल हो अथवा अलखपुरा और खांडा खेड़ी के ग्रामीण स्कूल, हर जगह अपार दान दिया| इसके अलावा इंद्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय दिल्ली, डी ए वी कॉलेज लाहौर, शांति निकेतन, विश्व भारती में भी बार-बार दान दिए| आपने गरीब, असमर्थ व् होनहार बच्चों के लिए स्कालरशिप प्लान निकाले, जिसके तहत वो सैंकड़ों बच्चों की शिक्षा स्पांसर करते थे|

सन 1928-29 के अकालों में, 1908/09 में प्लेग और 1918 के इन्फ्लुएन्जा की महामारियों में, 1914 की दामोदर घाटी की भयंकर बाढ़ में दोनों हाथों से धन लुटाकर मानवता को महाविनाश बचाया| उन्होंने भिवानी में अनेक परोपकारी कार्य किये उन्होंने "लेडी-हेली" नामक हस्पताल का निर्माण पांच लाख रूपये से अपनी बेटी कमला की याद में (1928) करवाय (आज उसी जगह पर आज चौ. बंसीलाल हस्पताल है)| भिवानी में उन्होंने एक अनाथालय बनवाया, यहीं पर उन्होंने एक गौशाला का निर्माण भी करवाया| अलखपुरा में उन्होंने कुए एवं धर्मशाला भी बनवाई| वे विशुद्ध आर्य समाजी थे इसलिए उन्होंने आर्य समाज मंदिर कलकत्ता के बनवाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया|

चौधरी छाजूराम ने जाट इतिहास के विख्यात लेखक कलिका रंजन कानूनगो द्वारा 1925 में लिखे गए जाट इतिहास की खोज व् लेखन का खर्च भी खुद वहन किया| जिससे उनका अपनी कौम के प्रति फर्ज, जागरूकता और दूरदर्शिता भरा प्रेम भी जाहिर होता है|


देशप्रेम व् सरदार भगत सिंह को पनाह: सेठ छाज्जूराम दान-दाता ही नहीं थे बल्कि वो उच्चकोटि के देशभक्त भी थे| उनकी आँखों में भी भारत की आज़ादी का सपना था| वो भी भारत को आजाद देखना चाहते थे| जब 17 दिसम्बर, 1928 को सरदार भगतसिंह ने अंग्रेज अधिकारी सांडर्स की गोली मारकर हत्या कर दी तो वो भाभी दुर्गा व् उनके पुत्र को साथ लेकर पुलिस की आँखों में धूल झोंकते हुए रेलगाड़ी से लाहौर से कलकत्ता पहुंचे, और कलकत्ता में वे सेठ छाज्जूराम की कोठी पर पहुंचे और सेठ साहिब की धर्मपत्नी वीरांगना लक्ष्मी देवी जी ने उनका स्वागत किया| यहाँ भगत सिंह लगभग ढ़ाई महीने तक रहे, जिसकी कि उस समय कल्पना करना भी संभव नहीं था, लेकिन सेठ जी के देशप्रेम के कारण यह सम्भव हो पाया| उन्होंने देश की आज़ादी में सबसे भरी आर्थिक सहयोग दिया| वे कहा करते थे कि देश को आज़ाद करवाने में चाहे उनकी पूरी सम्पति लग जाए, लेकिन देश आज़ाद होना चाहिए|

और अपने हाथों से भोजन बनाकर खिलाया| पंडित मोतीलाल नेहरू, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, लाला लाजपत राय, महात्मा गांधी द्वारा मनोनीत कांग्रेस अध्यक्ष सीताभिपट्टाभिमैया सहित न जाने कितने ही नेताओं और क्रांतिकारियों को देश की आज़ादी के लिए भरी चंदा दिया| नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जब जर्मनी जा रहे थे तो उन्होंने भी चौधरी छाजूराम जी से आर्थिक सहायता ली थी| सामाजिक बुराइयों के खिलाफ भी चौधरी छाजूराम जी ने एक लम्बी लड़ाई लड़ी| बाल-विवाह व् अशिक्षा के वो घोर विरोधी थे|

उनका मन कभी भी राजनीति में नहीं लगा, लेकिन फिर भी चौ. छोटूराम के कहने पर संयुक्त पंजाब में सं 1927 में एम. अल. सी. भी रहे|


विशाल व्यापारिक विरासत और वारिस: चौधरी छाजूराम के बड़े पुत्र सज्जन कुमार बहुत ही होनहार व् व्यवहार कुशल थे| वहीं वो चौधरी साहब का व्यापार संभालने में भी माहिर थे, लेकिन २७ सितंबर १९३७ को जब उनकी अकस्मात मौत हुई तो इस हादसे ने चौधरी साहब को अंदर से तोड़ दिया| लगता था कि वो वक्त से पहले ही बूढ़े हो गए थे| और फिर ७ अप्रैल १९४३ को आप महान आत्मा संसार को छोड़, भगवन के दरबार को प्रस्थान कर गए| माना जाता है कि सेठ जी और उनके पुत्र सज्जन की मृत्यु के पश्चात इतनी विशाल विरासत को कोई नहीं संभाल पाया| जिस मृत्यु और सम्मान के वह मरणोपरांत हक़दार थे, वह उन्हें नहीं मिल पाया|


चौधरी छोटूराम की सेठ जी को श्रद्धांजलि: ऎसे महान पुरुष, सेठो के सेठ, सर्वश्रेष्ठ दानवीर, गरीबनवाज और पतितो-उद्दारक सेठ छाज्जूराम जी के महाप्रयाण (1943) के अवसर पर दीनबंधु चौ. छोटूराम जी ने कहा था "भारत का महान दानवीर, गरीबों व् अनाथों का धनवान पिता, तथा मेरे धर्म पिता सेठ छाज्जूराम जी अमर होकर हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत बन गए| उनके लिए सच्ची श्रृद्धांजलि यही होगी कि हम सभी उनकी इच्छाओं, आकांक्षाओ के अनुसार दिखाए गए मार्ग पर चलते रहें| इस महान विभूति को हम सदैव याद रखेंगे| चौ. छाज्जूराम के द्वारा किये परोपकारी कार्य, उनके द्वारा बनाई गयी संस्थाएँ वैसे ही खड़ी है और उनके सपने को पूरा कर रही हैं| उनका आज के समाज में बहुमुखी योगदान है| जैसे-जैसे समय बीतता जायेगा वैसे-वैसे उनको मानवतावादी युगपुरुष के रूप में याद किया जायेगा"|


सेठ साहब के जीवन से सीख: उनके जीवन चरित्र से सबसे बड़ी सीख तो यही मिलती है कि जीरो से हीरो कैसे बना जा सकता है| खाली जेब होते हुए भी अमीरी का इतिहास कैसे लिखा जा सकता है| अपने दौर में नंबर वन होते हुए भी अपनी दौलत देश सेवा व् जनसेवा में कैसे अर्पित की जा सकती है और दिन-दुखियों के आंसू पोंछकर उनके जख्मों पर मरहम कैसे लगाया जाता है|


कुल मिलाकर व्यापारिक बुद्धि, सम्पनता पाने, पा लेने के बाद समत्व भाव कैसे रह सकता है| एक व्यापारी होते हुए भी भामाशाहों का भामाशाह कैसे कहलाया जा सकता है| देशभक्त और समाजसेवी कैसे कहलाया जा सकता है|



चौधरी सेठ छाजूराम जी से संबंधित कुछ तस्वीरें:


चौधरी सेठ छाजूराम जी

चौधरी सेठ छाजूराम जी का परिवार

सेठ जी का लिखा एक खत

सेठ जी के बड़े सुपुत्र सज्जन सिंह अपनी भार्या के साथ

गाँव शेखपुरा में सेठ जी का महलनुमा बंगला



जय दादा नगर खेड़ा बड़ा बीर  


लेख-सामग्री प्रदानकर्ता: परविंदर (प्रिंस) सिंह लाम्बा (http://www.kavidhara.in)

एडिटिंग: पी. के. मलिक

प्रकाशक: नि. हा. शो. प.

दिनांक: 14/11/2014

उद्धरण:
  1. SETH CHAJJURAM A LIFE WITH A PURPOSE (शिवानंद मलिक)

  2. किसानसेवी लाजपतराय (डॉ. एम. एम. जुनेजा)

  3. एक और भामाशाह: महान दानवीर सेठ शिरोमणी चो.छाज्जूराम लाम्बा (जे. के. वर्मा)

  4. अलखपुरा से कलकत्ता (प्रतापसिंह शास्त्री)

  5. इंद्रसिंह लाखलन, हवासिंह सांगवान के लेख

साझा-कीजिये
 
जानकारी पट्टल - इ-लाइब्रेरी

Library InfoDesk facilitates you with best public uitlity weblinks of National and State Education System, Boards and Universities and online educational and learning material. NH terms & conditions applied.
Big Education Institutes and University Websites
Haryana State
Inter-State and National
Jind City Regional
Study Boards/Entrance Examination Preps/Results/Info Links
Haryana State
Inter-State and National
e-Learning
General
Languages and Dictionaries
 
Competition Outlets/Magazines
e-Learning Vidoes
Sr.
Subject
Video
1
नि. हा. - बैनर एवं संदेश
“दहेज़ ना लें”
यह लिंग असमानता क्यों?
मानव सब्जी और पशु से लेकर रोज-मर्रा की वस्तु भी एक हाथ ले एक हाथ दे के नियम से लेता-देता है फिर शादियों में यह एक तरफ़ा क्यों और वो भी दोहरा, बेटी वाला बेटी भी दे और दहेज़ भी? आइये इस पुरुष प्रधानता और नारी भेदभाव को तिलांजली दें| - NH
 
“लाडो को लीड दें”
कन्या-भ्रूण हत्या ख़त्म हो!
कन्या के जन्म को नहीं स्वीकारने वाले को अपने पुत्र के लिए दुल्हन की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए| आक्रान्ता जा चुके हैं, आइये! अपनी औरतों के लिए अपने वैदिक काल का स्वर्णिम युग वापिस लायें| - NH
 
“परिवर्तन चला-चले”
चर्चा का चलन चलता रहे!
समय के साथ चलने और परिवर्तन के अनुरूप ढलने से ही सभ्यताएं कायम रहती हैं - NH
© निडाना हाइट्स २०१२-१९